Tuesday , December 16 2025

गोलापल्ली के ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ की अपनी आवाज बुलंद, कहा…

छत्‍तीसगढ़ के कई क्षेत्र अब भी नक्सलियों का गढ़ बने हुए हैं। इन्हीं क्षेत्रों में बस्तर संभाग भी शामिल है। आपको बता दें, नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संभाग में अब नक्‍सलियों के आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद होती नजर आ रही है। इस संभाग में स्थानीय लोगों ने नक्सलियों के खिलाफ एकजुट होकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लगातार कर रहे नारेबाजी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्‍ली में ग्रामीणों ने नक्‍सलियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है कि नक्‍सली सड़कों को क्षतिग्रस्‍त न करें एवं निर्दोष आदिवासियों की हत्या करना बंद कर दें। साथ ही ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके क्षेत्र का विकास होना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। आपको बताते चलें कि सुकमा के गोलपल्ली इलाके को नक्सलियों के गढ़ के रूप में पहचाना जाता है।  

Check Also

Healthy India Campaign : दिबियापुर अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने स्वच्छता और डेंगू बचाव पर किया जागरूक

दिबियापुर के सरकारी अस्पताल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने दिया स्वच्छता और सेहत …