Ghaziabad News: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के मामले में गाजियाबाद के कविनगर से नोएडा एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए हर्षवर्धन जैन को पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड़ पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है। बुधवार को रिमांड के दूसरे दिन पुलिस और एसटीएफ की टीम फिर से हर्षवर्धन से पूछताछ करेगी।
Ghaziabad News: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के मामले में गाजियाबाद के कविनगर से नोएडा एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए हर्षवर्धन जैन को पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड़ पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस और एसटीएफ की टीम कविनगर थाने की एक चौकी में हर्षवर्धन से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को पुलिस टीम ने आरोपी हर्षवर्धन का मेडिकल परीक्षण कराया था। आरोपी हर्षवर्धन से उसके द्वारा विदेशों में खोली गई फर्जी कंपनियों को खोलने में जो रुपये इस्तेमाल किए गए उनके बारे में जानकारी मांगी गई है। इस दौरान आरोपी कुछ सवालों के जवाब दिए मगर कुछ पर फिलहाल चुप्पी साध गया। पहले दिन की पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने फिर से हर्षवर्धन का मेडिकल परीक्षण कराया है।
बता दें कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर में अवैध रूप से चल रहे एक दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ कविनगर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी आरोपी हर्षवर्धन काो लेकर रोज नए राज सामने रहे हैं। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार हर्षवर्धन के पास से बरामद दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि हर्षवर्धन जैन ने एहसान अली सैयद के साथ मिलकर विदेशों में दो दर्जन से अधिक कम्पनियों को रजिस्टर्ड कराया था। अभी तक जांच में 20 से अधिक कंपनियों और बैंक खातों की जानकारी सामने आ चुकी है।
पुलिस और एसटीएफ की टीम कर रही पूछताछ
मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे पुलिस टीम ने आरोपी हर्षवर्धन को जिला जेल से रिमांड़ पर लिया था। जिसके बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। जिसके बाद पुलिसऔर एसटीएफ ने आरोपी से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, आरोपी से दूतावास खोलने के आइडिए के बारे में पूछा गया, उसकी पत्नी के कारोबार के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। इस दौरान विदेशों में काम दिलाने के नाम पर कितने लोगों को बाहर भेजा इसके अलावा हवाला से जुड़े हुए सवाल भी हर्षवर्धन से पूछे गए। आरोपी के दिल्ली और गाजियाबाद में भी खाते सामने आए है। वहीं गाजियाबाद के खाते में 8 करोड़ रुपये होने की बात सामने आई है। आज यानी बुधवार को रिमांड का दूसरा दिन है। आज भी पुलिस और एसटीएफ की टीमें पूछताछ करेंगी। फर्जी दस्तावेज कहां से और कैसे तैयार कराए इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। इसके अलावा भी कई सवालों के जवाब आरेापी से जानने का प्रयास किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal