Tuesday , December 16 2025

गहलोत सरकार अपने प्रदेश के बेरोजगारों को देने जा रहा ये बड़ा तौफ़ा, जाने क्या

राजस्थान की गहलोत सरकार ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है। राज्य सरकार ने सर्किट हाउस राज्य व अधीनस्थ सेवा नियम में संशोधन किया है। जिससे अब विश्राम भवन प्रबंधक के 50% पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जबकि बचे हुए 50% पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। इससे सीधी भर्ती के पदों में वृद्धि होगी। फिलहाल प्रबंधक का पद 75% भरा जाता है प्रमोशन से। जबकि 25% पद ही भरा जाता है सीधी भर्ती से। संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।

Check Also

कन्नौज में कानपुर–अलीगढ़ टोल पर सर्वर फेल, लंबा जाम लगने से राहगीरों को भारी परेशानी

लोकेशन: कन्नौजसंवाददाता: अंकित श्रीवास्तव कन्नौज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। …