Baghpat News: बागपत की सानिया का दोबारा से पोस्टमार्टम हुआ है। सानिया की हत्या दबाकर की गई थी। परिवार वाले सानिया का शव लेने नहीं आए। पोस्टमार्टम के बाद गांव के लोग शव ले गए। हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दे रही है।
UP News In Hindi: बागपत के पलड़ा गांव की सानिया के शव का सोमवार को एसडीएम और सीओ की निगरानी में चिकित्सकों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया, जिसमें हाथों से गला और मुंह दबाकर हत्या करना सामने आया।
उधर, सानिया का शव लेने परिवार का कोई सदस्य नहीं आया, जबकि पोस्टमार्टम के बाद गांव के लोग शव ले गए। छह आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी।
सानिया की हत्या कर कब्रिस्तान में दबा दिया था शव
पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी। उसकी तलाश में जुटे परिवार वालों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़कर पिटाई की और फिर नलकूप पर बंधक बनाकर पीटा गया। 23 जुलाई को परिवार वालों ने सानिया की हत्या कर शव कब्रिस्तान में दबा दिया था। साथ ही ग्रामीणों को टीबी की बीमारी से मौत होने के बारे में बताया। एसपी से शिकायत होने के बाद दोघट पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो हत्या का पता चला। डीएम की अनुमति मिलने के बाद कब्रिस्तान में दबाए गए शव को निकालकर शनिवार को चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
सानिया का शव निकालने के लिए कब्रिस्तान में पहुंचे पुलिस कर्मी मतलूब को भी लेकर आए। वहां पर मतलूब की निशानदेही पर कब्रिस्तान में खोदाई कराकर शव निकलवाया गया। कब्रिस्तान में ग्रामीणों का जमावड़ा भी लगा रहा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal