लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किन्नर कोर्ट के अंदर हंगामा करता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करता है और कपड़े उतारने की कोशिश करता है। यह मामला दो से ढाई महीने पुराना बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक कोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक किन्नर को कोर्ट के अंदर हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि यह हंगामा कहीं सड़क, मोहल्ले या गली में नहीं, बल्कि कोर्ट के भीतर हो रहा है। वीडियो में कुछ पुलिस वाले उसे समझाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उसने पुलिसवालों से ही धक्का-मुक्की की।
वायरल वीडियो लखनऊ के वजीरगंज स्थित एडीजे कोर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कोर्ट में जज की कुर्सी खाली है लेकिन अन्य लोग मौजूद हैं। पुलिस के कई जवान भी वहां दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक किन्नर वहां पहुंचता है और हंगामा करने लगता है। पुलिसवालों ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो वह भड़क गया और पुलिसवालों से धक्का-मुक्की करने लगा।
कुछ देर बाद वह अपने कपड़े उतारने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे ऐसा करने से रोक दिया गया। इसके बाद वह कोर्ट में बैठ गया और हंगामा करने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि किस तरह एक किन्नर कोर्ट में हंगामा कर रहा है।
ये है वो वायरल विडिओ 👇
कब का है वीडियो?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वजीरगंज थाने की पुलिस का कहना है कि यह वीडियो करीब दो से ढाई महीने पुराना है। किन्नर किसी मुकदमे के चलते कोर्ट पहुंचा था और किसी बात पर नाराज़ होकर उसने हंगामा कर दिया था। इसके बाद उसे एक नोटिस और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।
वहीं, इससे पहले लखनऊ से प्रयागराज जा रही एसी जनरथ बस में किन्नरों के हंगामे की खबर सामने आई थी। बताया जा रहा है कि किन्नर बस में सवार होकर पैसे मांग रहे थे, लेकिन कुछ यात्रियों ने जब अभद्रता की बात कहकर उन्हें टोका, तो वे भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। बताया गया कि मारपीट भी की गई थी। जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर बस के चालक और परिचालक ने आलमबाग थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal