कुशीनगर जनपद के हाटा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरी परसौनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों का सामान पार कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा सेमरी परसौनी निवासी जगदीश चौहान पुत्र रामबहल के घर में देर रात चोर सेंध काटकर अंदर घुस गए। घर की अलमारी खंगालते हुए चोरों ने पायल, मंगलसूत्र और करीब दस हजार रुपये नकद समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जाता है कि चोरी के दौरान घर और आसपास के लोगों को हलचल का आभास हुआ। जब शोर-शराबा हुआ तो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, चोर पहले से रेकी कर घर को निशाना बनाए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हालांकि अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि रात्रि गश्त में लापरवाही के कारण चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने की मांग की है।
इस संबंध में जब हाटा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान से पूछा गया, तो उन्होंने कहा—
“मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”
लगातार हो रही सेंधमारी और चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। लोग अब खुद ही मोहल्ले स्तर पर चौकीदार और पहरेदारी व्यवस्था शुरू करने की सोच रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal