घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रानी को उसके ही प्रेमी जगदीश ने कीटनाशक दवा मिली कोल्डड्रिंक पिलाकर मौत के घाट उतारा था। आरोपी प्रेमी ने यूट्यूब व गूगल से हत्या के तरीके सीखकर की थी हत्या।

यूपी के ललितपुर के शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में बोरी में बंद मिले महिला के शव की पहचान रानी के रूप में हुई है। इस हत्याकांड से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रानी की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी और लिवइन पार्टनर जगदीश ने की थी। पुलिस की टीमों ने शुक्रवार को जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जगदीश ने बताया कि उसके गांव करमई का रहने वाला नरेंद्र रैकवार की पत्नी रानी से प्रेम प्रसंग था और वह एक साल से साथ रह रहे थे।
पति के बाद प्रेमी जगदीश और अब तीसरे के साथ रहने लगी थी
कुछ समय पूर्व उसकी भी शादी कहीं और तय हुई तो उसमें व रानी में मन-मुटाव रहने लगा था। इसी बीच रानी इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्त बने एक युवक के साथ रहने को चली गई थी। 6 जुलाई 2025 को रानी उसके पास कोतवाली सदर अंतर्गत शहर के मोहल्ला नईबस्ती में किराए के मकान में वापस आ गई थी। लेकिन उन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इस पर उसने रानी की हत्या करने का षड्यंत्र रचा और यूट्यूब व गूगल से हत्या के तरीके को सीखा था और कीटनाशक दवा बाजार से खरीदकर लाया था। 7 जुलाई 2025 को उसने कोल्डड्रिंक में कीटनाशक दवा मिलाकर रानी को पिला दी थी। जिससे रानी की मौत हो गई।
कुछ समय पूर्व उसकी भी शादी कहीं और तय हुई तो उसमें व रानी में मन-मुटाव रहने लगा था। इसी बीच रानी इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्त बने एक युवक के साथ रहने को चली गई थी। 6 जुलाई 2025 को रानी उसके पास कोतवाली सदर अंतर्गत शहर के मोहल्ला नईबस्ती में किराए के मकान में वापस आ गई थी। लेकिन उन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इस पर उसने रानी की हत्या करने का षड्यंत्र रचा और यूट्यूब व गूगल से हत्या के तरीके को सीखा था और कीटनाशक दवा बाजार से खरीदकर लाया था। 7 जुलाई 2025 को उसने कोल्डड्रिंक में कीटनाशक दवा मिलाकर रानी को पिला दी थी। जिससे रानी की मौत हो गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal