बिल्सी थाना क्षेत्र के नगला डल्लू गांव में पति-पत्नी के झगड़े के दौरान धक्का लगने से दादी सास की मौत हो गई। इससे आहत होकर बहू ने भी आत्महत्या कर ली। दो महिलाओं की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के नगला डल्लू गांव में घरेलू कलह में दो महिलाओं की जान चली गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। झगड़े के दौरान बीचबचाव करने गईं दादी सास धक्का लगने से गिर गईं, जिससे उनकी मौत हुई। इससे आहत बहू ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरू कर दी है। नगला डल्लू निवासी जयवीर ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे उनके भतीजे दीपक और उसकी पत्नी सपना में झगड़ा हो रहा था। दादी गंगा देवी बीचबचाव करने पहुंच गईं। आरोप है कि इसी दौरान धक्का लगने से वह जमीन पर गिर गईं। इससे उनकी मौत हो गई। गंगा देवी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रातभर परिजन रोते बिलखते रहे। सपना भी दादी सास की मौत से आहत हो गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal