Monday , December 8 2025

ऑस्ट्रेलिया को हटा कर भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में हासिल की अपनी बादशाहत…

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टेस्ट टीम की रैंकिंग जारी की है। ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया को फायदा हुआ है और उसने बादशाहत हासिल कर ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर वन का ताजा अपने नाम किया है। भारत के ऑस्ट्रेलिया से चार रेटिंग अंत ज्यादा हैं। भारत के खाते में 115 जबकि ऑस्ट्रेलिया (दूसरे स्थान पर) के 111 रेटिंग अंक हैं। भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी, जिसमें उसने 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैदान पर उतरी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती। एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा।
 

Check Also

तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगी भारतीय टीम, पहले ये 2 टीमें तोड़ चुकी खिताब का सपना

महिला वर्ल्ड कप 2025 का कारवां अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जहां फाइनल …