ख़बर उन्नाव से है जहां व्यापारियों और ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें बशीरतगंज मार्ग को लखनऊ-कानपुर हाईवे से जोड़ने के लिए अंडरपास बनाने की मांग की गई है।

बशीरतगंज मार्ग ब्रिटिश काल से एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग रहा है। यह पहले लखनऊ-कानपुर हाईवे का हिस्सा था। गंगा एक्सप्रेसवे और सराय काटिया औद्योगिक गलियारे के निर्माण के कारण इस मार्ग को बंद करने की योजना है।
बता दे कि बशीरतगंज बाजार एक बड़ी क्षेत्रीय मंडी है। यहां से सैकड़ों व्यापारी और आसपास के गांवों के लोग कारोबार करते हैं। मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों को हाईवे तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। इससे समय और ईंधन की बर्बादी होगी। स्कूली बच्चों को भी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी के अनुसार, मार्ग बंद होने से हजारों परिवारों की आजीविका प्रभावित होगी। मंडी का व्यवसाय ठप हो जाएगा। छोटे दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे। डीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले को संज्ञान में लेने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बाइट – अखिलेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal