उन्नाव: उत्तर प्रदेश पुलिस ने तकनीकी क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत की है। उन्नाव पुलिस ने प्रदेश का पहला AI आधारित वीडियो ट्रेनर ‘द्रोण’ लॉन्च किया है, जो पुलिसिंग की पारंपरिक कार्यशैली में आधुनिक तकनीक का समावेश कर एक नया आयाम जोड़ने जा रहा है।
इस अत्याधुनिक ट्रेनिंग सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि इसे उन्नाव पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विदित ने खुद डिजाइन और विकसित किया है। इसका नाम ‘द्रोण’ रखा गया है, जो न केवल प्रशिक्षण को डिजिटल और सुलभ बनाएगा, बल्कि हर रैंक के पुलिसकर्मियों को समयानुसार अपडेटेड रखने में भी मदद करेगा।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने इस अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए ‘द्रोण’ का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह AI-बेस्ड ट्रेनिंग वीडियो प्लेटफॉर्म बीट पुलिसिंग जैसे जमीनी स्तर के विषयों पर आधारित है, जो सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ी पुलिस सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा।
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, नशा नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी AI तकनीक से प्रशिक्षित वीडियो तैयार कर पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
“AI आज हर क्षेत्र में क्रांति ला रहा है, और अब हम इसका उपयोग पुलिसिंग को स्मार्ट और समयबद्ध बनाने के लिए कर रहे हैं। ‘द्रोण’ से पुलिसकर्मी किसी भी समय, किसी भी स्थान से ट्रेनिंग ले सकते हैं। इससे समय, संसाधन और श्रम – तीनों की बचत होगी,” — दीपक भूकर, पुलिस अधीक्षक, उन्नाव
इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इस पहल को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि अन्य जिलों को भी उन्नाव की इस पहल को मॉडल के रूप में अपनाना चाहिए।
‘द्रोण’ केवल एक तकनीकी ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि उन्नाव पुलिस अब कानून-व्यवस्था के साथ-साथ तकनीकी नवाचार में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह प्रयास निश्चित रूप से युवाओं को पुलिस विभाग में तकनीकी दृष्टिकोण से योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा और देशभर में तकनीकी पुलिसिंग की दिशा को नया रास्ता दिखाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal