Saturday , December 6 2025

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और भारी बारिश से तबाही, अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की जान ले ली है. आंधी की वजह से पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए , होर्डिंग्स और पोल गिर गए और एक फैक्ट्री में आग लग गई. मेरठ में सबसे अधिक तीन मौतें हुईं. 25 साल के सुबहान सैफी की कार पर पोल गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई. 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते बुधवार और गुरुवार की रात आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. अलग-अलग हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं. आंधी की वजह से पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, होर्डिंग्स और पोल गिर गए और एक फैक्ट्री में आग लग गई.

तूफान-बारिश से अलग-अलग हादसों में 8 की मौत

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ में सबसे अधिक तीन मौतें हुईं. 25 साल के सुबहान सैफी की कार पर पोल गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई. 32 साल के अमित चौधरी पर पेड़ गिर गया जब वह बारिश से बचने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, मजदूरी करने वाले मंसूर दीवार गिरने से दब गए और उनकी भी मौत हो गई.

सहारनपुर जिले में खेत में काम कर रहे अनिल (65) पर बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि भतीजा मोहित घायल हो गया. इसी जिले के कुर्दी गांव में घर की छत पर मौजूद अंकित (30) की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

बदायूं में बुधवार शाम एक तेल फैक्ट्री में तेज हवाओं से छत गिरने से चिंगारी निकली और केमिकल की मौजूदगी के कारण आग भड़क गई. आग बुझाने में पूरी रात फायर ब्रिगेड को मशक्कत करनी पड़ी. शुक्रवार सुबह 4:15 बजे फैक्ट्री में रखे हाइड्रोजन  सिलेंडरों में जोरदार विस्फोट हुआ. हालांकि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई.

कांस्टेबल की गई जान

बिजनौर में अफजलगढ़ क्षेत्र में एक कांस्टेबल पुष्पेंद्र (35) की बाइक तूफान से गिरे पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. झांसी में 44 साल के लोडर- ड्राइवर चरण सिंह की मौत उस समय हुई जब तेज हवाओं से एक विशाल होर्डिंग उनके वाहन पर गिर गया. वो ट्रेन से माल आने की प्रतीक्षा कर रहे थे.

बागपत जिले के रटौल क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों के अनुसार, करीब 20% कच्चे आम पेड़ों से झड़ गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं का संज्ञान लिया है और सभी जिलों के अधिकारियों को त्वरित राहत कार्य शुरू करने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …