उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक मोटर मालिक गुंडागर्दी दिखाते हुए अपने ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारने को कह रहा है. इस वायरल वीडियो में ट्रक ड्राइवर खुद अपने मुंह पर करीब 30 थप्पड़ जहां मार रहा है
वहीं एक जोर का थप्पड़ मोटर मालिक ने अपने बाउंसर से ट्रक ड्राइवर के मुंह पर लगवाया है. जानकारी के अनुसार कानपुर देहात का रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर मनोज यादव मुजफ्फरनगर जनपद के दबंग मोटर मालिक विशु तायल के यहां ट्रक चलाने का काम किया करता था.
इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, वहीं हरियाणा के जींद जनपद से ट्रक यूनियन ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत की एक टीम भी जल्द ही इस मामले को लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचेगी और इस मामले में लीगल कार्रवाई करेगी. ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के जींद जिला अध्यक्ष का कहना है कि हमारी टीम जल्द ही पीड़ित ड्राइवर मनोज यादव को लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचेगी और इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी उसे कर ड्राइवर को न्याय दिलाने का काम करेगी.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal