Train Accident in Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर से ट्रेन हादसा हुआ। लाहौर के पास इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें करीब 30 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। पाकिस्तान में इसके पहले भी कई बड़े ट्रेन हादसे हो चुके हैं।
Train Accident in Pakistan: पाकिस्तान में लाहौर के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर के पास इस्लामाबाद एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें अभी तक किसी यात्री की मौत की खबर तो सामने नहीं आई है, लेकिन हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन लाहौर से रावलपिंडी के लिए निकली थी। लाहौर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर शेखूपुरा के काला शाह काकू में पटरी से उतर गई।
हादसे में 30 यात्री घायल
इस्लामाबाद एक्सप्रेस हादसा शुक्रवार शाम को उस वक्त हुआ, जब ट्रेन लाहौर से रावलपिंडी के लिए निकली थी। इस हादसे में 30 लोग घायल हैं। इसमें कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की वजह का पता लगाकर 7 दिनों में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है।
पहले भी हो चुका है हादसा
पाकिस्तान में इसके पहले 2023 में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। सिंध प्रांत के नवाबशाह में एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें करीब 30 यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके पहले 1990 में एक ट्रेन हादसा हुआ था। यह हादसा दो ट्रेनों के आपस में टकराने से हुआ। इसमें 200 से 300 लोगों की मौत हुई और करीब 700 लोग घायल हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन में 1400 लोगों को ले जाने की क्षमता थी, लेकिन इसमें 2,000 यात्री सवरा थे। उस दौरान हुए इस हादसे को अब तक का सबसे खतरनाक हादसों में से एक माना जाता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal