हाथरस में हुए गौरी हत्याकांड में पुलिस ने पति और दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उसके प्रेमी को हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। गौरी हत्याकांड की पूरी

कहानीहाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कली में बृहस्पतिवार की दोपहर हुई गौरी की हत्या और एक हमलावर के भी मारे जाने की घटना में पुलिस ने मृतका के पति और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरी के पिता की ओर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में घटना में मारे गए अमन को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने गौरी के प्रेमी करन को भी हिरासत में ले रखा है।
नुमाइश रोड अलीगढ़ निवासी गौरी के पिता राजू ने थाने पर दी तहरीर में गौरी के पति आदित्य कुमार उर्फ जीतू एवं अमन निवासी नसरतपुर जिला कासगंज एवं रिंकू नगला भवानी जिला कासगंज और एक अज्ञात को नामजद किया गया है। इन पर गौरी की चाकू से गोद कर हत्या का आरोप लगाया है।
दोनों को बात करते देख उग्र हो गया आदित्य
यह खबर जब आदित्य को हुई तो वह बृहस्पतिवार को अपने तीन दोस्तों संग दो बाइकों से नगला कली पहुंच गया। यहां दोपहर करीब ढाई बजे घर के चबूतरे पर खड़े करन और गौरी आपस में बात कर रहे थे। उन्हें देख आदित्य उग्र हो गया। इस दौरान आदित्य और करन के बीच विवाद शुरू हो गया। इस झगड़े में जब गौरी बीच में आई तो प्लानिंग के तहत चाकू लेकर आए आदित्य ने गौरी पर कई वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव में करन आया तो उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया।
यह खबर जब आदित्य को हुई तो वह बृहस्पतिवार को अपने तीन दोस्तों संग दो बाइकों से नगला कली पहुंच गया। यहां दोपहर करीब ढाई बजे घर के चबूतरे पर खड़े करन और गौरी आपस में बात कर रहे थे। उन्हें देख आदित्य उग्र हो गया। इस दौरान आदित्य और करन के बीच विवाद शुरू हो गया। इस झगड़े में जब गौरी बीच में आई तो प्लानिंग के तहत चाकू लेकर आए आदित्य ने गौरी पर कई वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव में करन आया तो उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal
