Friday , December 5 2025

आंध्र प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में तीन किशोरों सहित छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

रेलवे पुलिस ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में तीन किशोरों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना से ट्रेन संचालन में चार घंटे का विलंब हुआ था। विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस ने उस स्थान का पता लगाया, जहां ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। पथराव के कारण एक डिब्बे की खिड़की के शीशे टूट गए थे।

पिथापुरम और समरलकोटा के बीच ट्रेन पर हुआ था पथराव

दक्षिण मध्य रेलवे जोन की विजयवाड़ा डिविजन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बीते शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे के आसपास संभागीय पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि पिथापुरम और समरलकोटा के बीच ट्रेन पर पथराव हुआ है। सूचना मिलते ही राजामहेंद्रवरम और समरलकोटा की रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पत्थरबाजों का पता नहीं लगा सकी।

छह लोगों को ह‍िरासत में ल‍िया गया

फुटेज की पड़ताल करने पर पुलिस को पिथापुरम और समरलकोटा के बीच मौजूद छह युवकों के बारे में पता चला। उसने एक आरोपित को पहचान लिया और उसके जरिये अन्य सभी आरोपितों की पहचान की गई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …