Friday , December 5 2025

Bigg Boss 19 में कौन है ‘नागिन’? Abhishek Bajaj ने दिया जहरीला टैग

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के दूसरे ग्रुप वालों के साथ अक्सर झगड़े होते रहते हैं. अभिषेक की कुछ कंटेस्टेंट्स से तो बिल्कुल भी नहीं बनती. ऐसे में अब उन्होंने शो में एक कंटेस्टेंट को नागिन कह दिया है. ये कौन हैं? चलिए जानते हैं, जिनके बारे में अभिषेक दोस्तों के साथ चुगलियां कर रहे हैं.

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स अब एक महीने बाद इतना तंग आ चुके हैं कि वो एक-दूसरे को इंसान नहीं, जानवर समझने लगे हैं. ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स अब दूसरों की तुलना जानवरों से करने लगे हैं. हाल ही में अभिषेक बजाज ने इस शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को नए नाम दिए हैं. उनकी नजरों में कोई शेर, तो कोई ऑस्ट्रिच बन गया है. हैरानी तो आपको तब होगी, जब आपको पता चलेगा कि नेशनल टीवी पर अभिषेक बजाज ने किसी को ‘नागिन’ तक कह दिया. ‘बिग बॉस 19’ की एक फीमेल कंटेस्टेंट को अब अभिषेक बजाज ने ये खास टैग दिया है.

अभिषेक ने किसे दिया नागिन का टैग?

आपको बता दें, अभिषेक ने जिसे ‘बिग बॉस 19’ की नागिन कहा है, वो कोई और नहीं बल्कि फरहाना भट्ट हैं. इन दोनों का रिश्ता काफी खराब है. अक्सर अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट की जबरदस्त लड़ाइयां हो जाती हैं. दोनों एक-दूसरे को जरा भी पसंद नहीं करते और ये बात पूरा बीबी हाउस जानता है. ऐसे में दोनों एक-दूसरे के सामने तो लड़ते ही हैं, लेकिन पीठ पीछे भी बातें करने से बाज नहीं आते. ऐसे में अब अभिषेक अपने दोस्तों के साथ मिलकर फरहाना का मजाक उड़ाते हुए नजर आए हैं.

अवेज-प्रणीत संग फरहाना का उड़ाया मजाक

एक्सरसाइज करते हुए अभिषेक बजाज अवेज दरबार और प्रणीत मोरे से कहते हैं कि उन्हें लगता है कि तान्या ऑस्ट्रिच हैं क्योंकि वो हर मुद्दे में मुंह छुपा लेती हैं और फिर बाहर निकलती हैं. तभी अवेज कहते हैं कि उन्हें फरहाना वुडपैकर लगती हैं. हालांकि, अभिषेक तभी अवेज की बात काटते हुए कहते हैं- ‘वो तो नागिन है, जहर उगलती है.’ इसके बाद ये बात मजाक में बदल जाती है और अभिषेक कहते हैं- ‘यहां हम 2 रोटियां खाते हैं वो पता है कितनी खाती है? दस (डस). तभी प्रणीत कहते हैं- ‘उसका फेवरेट गाना पता है क्या है? दस बहाने.’

नेहल ने सीक्रेट रूम से सुन ली सारी बातें

फिर अभिषेक कहते हैं- ‘उसकी फेवरेट जगह पता है क्या है? डस्टबिन.’ अब जिस तरह से फरहाना का मजाक उड़ाया जा रहा है, नेहल सीक्रेट रूम से सब सुन रही हैं. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि दोस्त के बारे में ये सब सुनकर उन्हें अच्छा नहीं लग रहा. अब जब नेहल सीक्रेट रूम से बाहर आएंगी तो इस मुद्दे पर भी बड़ा बवाल कर सकती हैं और इन तीनों को मजाक भारी पड़ सकता है.

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …