Friday , March 29 2024

डॉक्टर ने किसान को दिखाए नौकरी के ख्वाब और ऐंठ ली बड़ी रकम

ठाणे. नवी मुंबई पुलिस ने 32 वर्षीय एक किसान को भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 25,000 रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक डॉक्टर और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

सीबीडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले पीड़ित ने पिछले साल 28 नवंबर को नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में डॉक्टर को उसके क्लीनिक में कथित तौर पर 25,000 रुपये दिए थे.

किसान ने दावा किया कि उसे रेलवे में नौकरी दिलवाने का वादा किया गया था, और उसे पैसे देने के बाद एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया था. किसान ने इगतपुरी थाने पर सरकारी रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब डॉक्टर को अदालत के चक्कर काटने होंगे.

अधिकारी ने बताया कि शिकायत सीबीडी पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दी गई, जहां बुधवार को डॉक्टर और उसके सहयोगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया.

Check Also

दिल्ली: तीसरे लोकसभा चुनाव में एक सीट से दो सांसदों के चुनने की परंपरा हुई खत्म

इस चुनाव में पिछले दोनों चुनाव की तुलना में बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों …