Saturday , April 20 2024

अगर आप अपना Gmail Password…Mobile Number भूल चुके हैं तो जाने कैसे करें Google Account Recover

आज के दौर में Gmail पर अकाउंट हर किसी मौजूद होता ही है। लेकिन Gmail के साथ Facebook, twitter, instagram जैसी सोशल साइटस पर भी लोगों के अकाउंट बने होते हैं। सभी खातों के पासवर्ड भी अलग अलग होते हैं। ऐसे में लोग अक्सर पासवर्ड भूल जाते हैं और किसी अकाउंट का पासवर्ड किसी और अकाउंट में लगा देते हैं और अकाउंट ना खुलने के कारण फिर परेशान होते हैं।

अब google आपको मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल के जरिये अपना अकाउंट रिकवर करने का विकल्प तो देती है। लेकिन अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल के जरिए गूगल अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। हालांकि ये भी तभी संभव है जब आपने गूगल अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी ऐड कर रखा हो।

लेकिन यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं और आपने मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल आईडी भी नहीं जोड़ रखी है तो भी आप अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। जानिए कैसे ?

Gmail अकाउंट को बिना मोबाइल नंबर और आईडी के कैसे करें रिकवर

  • पासवर्ड भूल जाने पर यूजर्स को सबसे पहले Google Account Recovery Page पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपनी Gmail id टाइप कर Next बटन पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद स्क्रीन पर 3 ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें Enter your Password, Get Verification mail on Recovery email और Try Another Way to Sign in के नाम शामिल होंगे।
  • अगर आपने अपने उसी gmail अकाउंट से किसी ओर डिवाइस पर पहले से लॉग इन कर रखा है तभी आपको Try another way to sign in विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  ऐसा करने से उस डिवाइस पर लॉग इन हुए अकाउंट पर नोटिफिकेशन जाएगा। यहाँ आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  अब क्यूंकि आपने अपना मोबाइल नंबर ऐड नहीं कर रखा है इसलिए आपको Try Another Way पर क्लिक करन है।
  • इसके 72 घंटे के बाद पासवर्ड रीसेट करने के लिए एक लिंक आएगा। गूगल 3 दिन के अंदर पता लगाती कि वह गूगल अकाउंट आपका है या किसी और का।
  • इस लिंक के मिलने के बाद, आप इसके जरिये जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर पाएंगे।
  • यहां ये भी ध्यान दें कि बताया गया ये तरीका भी सिर्फ तभी काम आ सकता है कि जब आपने किसी दूसरे डिवाइस पर वही जीमेल अकाउंट लॉग इन कर रखा हो।

लेकिन मोबाइल नंबर जरूर जोड़े

ये तरीका इसलिए बताया गया है जब आपने अपना मोबाइल नंबर अपने अकाउंट से जोड़ ना रखा हो लेकिन हमारी सलाह यही रहेगी आप अपना मोबाइल नंबर जरूर गूगल अकाउंट से जोड़े।

ऐसे जोड़े अपना मोबाइल नंबर

  • सबसे पहले आपको Google Account पेज पर जाना है।
  • इसके बाद फिर लेफ्ट साइड दिख रहे Personal Info के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर यहां आपको Email और Phone का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर डा

Check Also

आज बंगलूरू और चिक्काबल्लापुरा में पीएम मोदी की जनसभा

भाजपा की कर्नाटक इकाई ने बताया कि मोदी दोपहर करीब दो बजे चिकबल्लापुरा के चोकहल्ली …